दुनिया। स्पेस एक्स कंपनी ने एक रॉकेट में चींटियों, ताजे फलों और एक मानव आकारा का रोबोटिक आर्म इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना किया। सोमवार को आईएसएस पहुंचने वाली यह सप्लाई स्पेस एक्स की तरफ से पिछले एक दशक के दौरान नासा के लिए 23वीं डिलीवरी है। स्पेस एक्स के रिसाइकिल्ड (दोबारा प्रयोग होने वाले) फाल्कन रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रविवार की सुबह उड़ान भरी। आईएसएस में मौजूद सात अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आइसक्रीम, एवाकाडो, नींबू समेत बहुत सारे ताजे फल और प्रयोग के लिए चींटियों समेत करीब 2170 किलोग्राम की सप्लाई से भरे ड्रैगन कैप्सूल को आसमान में पहुंचाने के बाद पहली स्टेज के बूस्टर रॉकेट ने स्पेस एक्स के समुद्र में बनाए गए नए प्लेटफार्म ग्रेविटास पर सफल लैंडिंग कर ली।