जम्मू-कश्मीर। कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में होने के कारण सभी दूरसंचार सेवा प्रदात्ताओं की मोबाइल टेलीफोन सेवाएं और फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाएं 46 घंटे बाद रात 10 बजे बहाल कर दी गईं। मोबाइल इंटरनेट सेवा रविवार को दोपहर में शुरू होंगी। गौरतलब है कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के मद्देनजर एहतियात के तौर पर बुधवार रात बीएसएनएल के पोस्टपेड को छोड़कर सारी मोबाइल सेवाएं पूरी घाटी में बंद कर दी गई थीं। बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड और भारत फाइबर को छोड़कर फिक्स्ड लाइन पर इंटरनेट और मोबाइल इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई थी। इस बीच दूसरे दिन शुक्रवार को भी कश्मीर घाटी में पाबंदियां जारी रहीं। मोबाइल सेवा तथा रेल सेवा ठप रही। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आवागमन भी लगातार दूसरे दिन बंद रहा। इससे रास्ते में हजारों वाहन फंसे हुए हैं। शुक्रवार की नमाज को देखते हुए डाउनटाउन तथा आसपास के इलाकों में सुरक्षा तगड़ी रखी गई थी। गिलानी के हैदरपोरा स्थित आवास की ओर जाने वाले रास्ते को सील रखा गया था। अन्य इलाकों में बैरिकेड्स लगाए गए थे, ताकि लोगों की आवाजाही नियंत्रित की जा सके। उधर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद कश्मीर घाटी में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोगों ने अधिकारियों के साथ सहयोग किया है। जल्द ही स्थिति की समीक्षा कर मोबाइल सेवा बहाल कर दी जाएगी। डीजीपी ने कहा कि हालात बिल्कुल नियंत्रण में है। पिछले दो दिनों में एक भी अवांछित घटना नहीं हुई है। लोगों ने सहयोग किया और सुरक्षा बल काफ ी संयम से काम कर रहे हैं। मैं हर जगह शांति बनाए रखने के लिए लोगों को बधाई देता हूं। जल्द ही एक समीक्षा बैठक में संचार सेवाओं पर प्रतिबंधों में ढील देने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। मुझे लगता है कि हम इसे जल्द ही बहाल कर देंगे।