वाराणसी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेने आए उप मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम दिया है। जिस तरह से यहां बोर्ड में नकल विहीन परीक्षा कराई गई, वह मॉडल बन गई है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शिक्षा तंत्र में लाए गए बदलाव से अब विद्यार्थियों के लिए तरक्की के नए रास्ते भी खुल रहे हैं। यही नहीं शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के भी हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि विपक्ष में अब ट्वीट वाले नेता रह गए हैं। उत्तर प्रदेश अब आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में भी उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछली सरकार से विरासत में मिले खस्ताहाल शिक्षा तंत्र में लाए गए बदलाव से अब विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा। प्रदेश की नई शिक्षण व्यवस्था अब अन्य राज्यों को भी राह दिखाने का काम कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में विकास हो रहा है, उससे उत्तर प्रदेश अब देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। अब माफिया राज खत्म हो गया है। निवेश के मामले में आज यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन गई है। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक संग सर्किट हाउस में बैठक कर सत्र को नियमित करने के साथ ही शिक्षकों, कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया को भी समय से पूरी करने का निर्देश दिया।