सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दौरे के दूसरे दिन रविवार की सुबह नित्य दिनचर्या के बाद गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम ने सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनी। लोगों को भरोसा दिया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। जनता दरबार में गोरखपुर सहित अन्य जिलों से सैकड़ों फरियादी आए थे। सीएम योगी एक-एक कर फरियादियों के पास गए। सबकी समस्या सुनने के साथ प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं हर बार की तरह इस बार भी पुलिस की शिकायत लेकर फरियादी जनता दरबार पहुंचे। इससे सीएम योगी नाराज हो गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि गोरखपुर मंडल के शिकायती पत्रों का निस्तारण वह जल्द करें। रविवार सुबह आवास से निकलने के बाद सबसे पहले सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए और उनका आशीर्वाद लिया। हमेशा की तरह उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। आधा घंटा गोशाला में गायों के साथ गुजारा। वहां गायों को चना और गुड़ खिलाया। इसके बाद उन्होंने पालतू श्वान (कुत्ते) कालू और गुल्लू को बिस्किट खिलाने के साथ ही उन्हें दुलारा-पुचकारा। इसके बाद उन्होंने शहर के मोहरीपुर, संझाई, नुरुद्दीनचक और राप्तीनगर के जलभराव वाले मोहल्लों का निरीक्षण कर जलनिकासी आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री शाहपुर स्थित रैंपस इंटर कॉलेज से स्वच्छता अभियान की शुरूआत किए। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कौड़ीराम के सर्वोदय इंटर कॉलेज में पहुंचे। कौड़ीराम के सर्वोदय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के बाद बांसगांव के विधायक डॉ. विमलेश पासवान द्वारा संबोधित करते हुए। इसके बाद गोला के वीएसएवी कॉलेज पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करेंगे। गोला से ही मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के साथ ही कौड़ीराम और गोला क्षेत्र में पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *