वाराणसी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि और जिले के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अधिकारियों को जिले में चलने वाली परियोजनाओं को समय से पूरा कराने के साथ ही संभावित तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर बच्चों की सेहत की मॉनीटरिंग करते रहने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसके अलावा हर व्यक्ति को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने की बात कही। अपर मुख्य सचिव ने सीएचसी चोलापुर का दौरा कर ऑक्सीजन प्लांट, कोरोना टीकाकरण, दवा उपलब्धता, वार्डों में इलाज आदि की सुविधाओं का जायजा लिया। यहां नियमित मानीटरिंग करते रहने की बात कही। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर में पहुंचकर कक्षा में जाकर बालिकाओं के बैठने, पढ़ाई, सैनिटाइजेशन सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद ग्राम मंगोलेपुर का निरीक्षण कर वहां प्राइमरी स्कूल, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। गांव में फागिंग व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को समय-समय पर कराते रहने पर विशेष जोर दिया। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में पंचायती राज, शिक्षा विभाग, नगर विकास, ग्राम्य विकास, सामाजिक सहायता कार्यक्रम आदि की समीक्षा की। निर्देश दिया कि स्वरोजगार परियोजनाओं में समय से युवाओं को ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, सामूहिक विवाह योजना के लक्ष्य को नवंबर में पूरा करने, मत्स्य पालन, ड्रिप सिंचाई अपनाने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव कृषि ने गांव में उत्पादित जैविक सब्जी व उनके प्रोडक्ट के प्रदर्शन स्टालों को भी देखा। कहा कि किसान एपीओ बनाकर गुणवत्तापरक एग्री प्रोडक्ट का उत्पादन कर उन्हें अच्छे दामों पर विभिन्न जगहों पर मार्केटिंग कर अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। नोडल अधिकारी ने जैव उर्वरक, जैविक कीटनाशक, व जैव रोग नाशक के उपयोग पर बल दिया।