लखनऊ। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों द्वारा छात्रों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर निर्धारित की गई है। छात्रों के शैक्षिक विवरण को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 23 से 29 सितंबर तक है। इसके बाद प्रति छात्र से 100 रुपये विलंब शुल्क चार्ज किया जाएगा। व्यक्तिगत छात्रों के बोर्ड परीक्षा के आवेदन करने के लिए जिले में 10 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। केवल हाईस्कूल परीक्षा के लिए आवेदन हेतु 5 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना में केवल बालिका हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के लिए, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में केवल बालक, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में केवल बालक हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के लिए, राजकीय बालिका सिंगार नगर में केवल बालिका और राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में केवल बालक के लिए केंद्र बनाया गया है। वहीं हाईस्कूल और इंटर दोनों छात्रों के लिए राजकीय उत्तर प्रदेश सैनिक इंटर कॉलेज सरोजनी नगर में बालक और बालिका मिश्रित के लिए, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मलिहाबाद में मिश्रित, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विकास नगर में बालिका, वीरांगना ऊदा देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोमतीनगर में केवल बालिका के लिए केंद्र बनाया गया है।