स्पोर्ट्स। भारत ने 50 साल बाद ओवल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने इस मैदान पर पहली और आखिरी बार 1971 में टेस्ट मैच जीता था। चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 210 रन पर सिमट गई और मैच हार गई। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में शार्दुल ठाकुर की जितनी तारीफ की जाए कम है।