74 वर्ष बाद माउंट बलबला पर हिमवीरों ने फहराया तिरंगा

उत्तराखंड। आईटीबीपी के हिमवीरों ने पहली बार हिमालय की माउंट बलबला पीक को फतह कर वहां तिरंगा फहराया। पहली बार कोई भारतीय दल इस चोटी पर पहुंच पाया है। 74 वर्ष पहले 25 अगस्त 1947 को स्विट्जरलैंड के दल ने इस चोटी को फतह किया था। समुद्रतल से 21050 फीट ऊंचाई पर स्थित इस चोटी को फतह करने के लिए आईटीबीपी के 46 सदस्यीय दल को डीआईजी अपर्णा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। चार सितंबर को पांच जवान और एक गाइड आखिरी बेस कैंप से चोटी को फतह करने के लिए निकले थे, जबकि अन्य बेस कैंप में ही रहे। सुबह दल जब चोटी फतह करने निकला तो जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई और तेज हवाएं चलने लगीं, जिसके बाद जवान दोपहर दो बजे बलबला की चोटी पर पहुंच गए। यहां पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाकर जश्न मनाते हुए उन्होंने भारत माता की जय और आईटीबीपी की जय के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *