हिमाचल प्रदेश। केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रबंधन एमए के तीन विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं लेगा। इन विषयों में स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इन विषयों की प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी। 11 सितंबर को केंद्रीय विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों में विभिन्न विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा। इस दौरान संस्कृत, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान और पंजाबी विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। इन विषयों में प्रवेश स्नातक परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय 11 सितंबर को स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा करवाने जा रहा है। इसके लिए सीयू प्रशासन ने दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू सहित 14 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। इस बार सीयू प्रशासन ने जहां हिमाचल प्रदेश के नाहन के परीक्षा केंद्र को जहां रद्द किया है, वहीं चंडीगढ़ में प्रवेश परीक्षा के लिए नए केंद्र का आबंटन किया है, ताकि प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 11 सितंबर को स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए देश भर में 14 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इस दौरान 12 हजार के करीब अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। सीयू प्रशासन तीन विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं लेगा। इन विषयों में स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।