जम्मू-कश्मीर। जम्मू संभाग के समर जोन में 10वीं से 12वीं तक दो या अधिक विषयों में पास होने वाले प्राइवेट विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया है। इसके लिए मानक तय किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस आशय का आदेश जारी किया है। बोर्ड के इस फैसले से हजारों छात्रों को लाभ पहुंचेगा। आदेश के अनुसार यदि कोई छात्र चार विषयों में पास होगा तो उसे पांचवें विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले दो विषयों के औसत अंक मिलेंगे। तीन विषय में पास होने वाले को चौथे विषय का अंक दो सर्वश्रेष्ठ विषयों के अंक के औसत के बराबर मिलेगा। साथ ही पांचवें विषय में चार विषयों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले दो विषयों का औसत अंक दिया जाएगा। दो विषयों में पास होने वाले को तीसरे विषय में दो विषयों का औसत अंक मिलेगा। चौथे विषय में तीन में से दो सर्वश्रेष्ठ विषयों के अंक का औसत और पांचवें विषय में चार में दो सर्वश्रेष्ठ विषयों का अंक दिया जाएगा। एक विषय में पास होने वालों तथा औसत अंक से संतुष्ट न होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने इसकी तिथि घोषित कर दी है। बारहवीं की परीक्षाएं 18 सितंबर से लेकर 5 अक्तूबर तक चलेंगी। परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी। वहीं दसवीं की परीक्षाएं भी 19 सितंबर से एक अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी। पहली परीक्षा एडिशनल विषय की होगी। परीक्षा के संयुक्त सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि परीक्षा से संबंधित तमाम जानकारी प्रवेश पत्र की बैक साइड पर अंकित होगी। उसी के अनुसार छात्रों को परीक्षा में बैठना होगा। सभी परीक्षा केंद्रों में सख्ती से कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा संस्थान अपने स्तर पर ले सकेंगे। वोकेशनल विषय लेने वाले छात्रों के प्रैक्टिकल के लिए परिणाम की घोषणा के तत्काल बाद तिथि की घोषणा की जाएगी।