गोरखपुर। मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2021 (नीट) का आयोजन रविवार यानी आज जिले में 45 केंद्रों पर किया जाएगा। 20 हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। दोपहर दो से पांच बजे तक होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर सुबह 11 बजे से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। केंद्र के अंदर ज्वेलरी, कलाई घड़ी, कंगन या धातु की बनी अन्य वस्तुएं ले जाने पर सख्त मनाही है। लंबी आस्तीन के कपड़े पहनने से भी अभ्यर्थियों को बचना होगा। डेढ़ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में दाखिल नहीं कराया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के संचालन के लिए सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित और डिवाइन स्कूल के प्रिंसिपल सुजॉय बिस्वास को नीट का जिला कोआर्डिनेटर बनाया गया है। केंद्र के अंदर अभ्यर्थी मास्क, सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी की बोतल, आईडी कार्ड, एडमिट कार्ड, घोषणा पत्र के साथ एक-एक पासपोर्ट और पोस्टकार्ड साइज फोटो ही ले जा सकेंगे।