कोरोना ड्यूटी में वाहनों के दुरुपयोग मामले की होगी जांच: स्वास्थ्य मंत्री

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश सरकार जिला हमीरपुर में कोविड ड्यूटी के लिए किराये पर ली गई निजी गाड़ियों के दुरुपयोग मामले की जांच करवाएगी। यह बात बुधवार को हमीरपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कही। हमीरपुर में प्रशासन ने कोविड ड्यूटी के लिए किराये पर गाड़ियां ली थीं। इनका कुछ अधिकारियों की ओर से निजी प्रयोग करने का मामला काफी गर्माया है। यह मामला पुलिस विभाग से जुड़ा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 28 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट इस माह क्रियाशील हो जाएंगे। प्रदेश के कोविड अस्पतालों में 800 से अधिक वेंटिलेटर हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और रोगियों को भर्ती करने के लिए बेड क्षमता बढ़ाई जा रही है। वैक्सीनेशन में 100 फीसदी लक्ष्य हासिल कर हिमाचल देश में नंबर वन रहा है। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञों चिकित्सकों के पद भरने के लिए सरकार प्रयासरत है। बीते चार सालों में स्वास्थ्य विभाग में रिकॉर्ड भर्ती हुई है। 30 जून 2022 तक जोलसप्पड़ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के नए भवन में कक्षाएं शुरू होंगी। प्रशासनिक भवन इसी साल बन जाएगा। सीटी स्कैन मशीन के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं। कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अन्य अस्पतालों और कॉलेजों से डेपुटेशन पर बुलाए चिकित्सकों को रिलीव न करने के मामले की जांच की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से रिकवरी मामले की जांच विभाग में चल रही है। रिकवरी हुई है या नहीं, इसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीयकृत बैंक से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के बैंक खाते को एक ग्रामीण बैंक में शिफ्ट कर सरकारी फंड को ट्रांसफर मामले की जांच भी की जाएगी। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण एंबुलेंस के किराये में वृद्धि करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *