नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक और एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा मिलेगी। नया लाउंज पहाड़ गेट की तरफ प्लेटफार्म नंबर 1 की पहली मंजिल पर बनाया गया है। विश्वस्तरीय एयरपोर्ट की तरह लाउंज को तैयार किया गया है। एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों के प्रवेश की सुविधा के लिए नया कैप्सूल एलिवेटर लगाया गया है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह आरामदायक एग्जीक्यूटिव लाउंज आईआरसीटीसी ने तैयार किया है। इस लाउंज में म्यूजिक, वाई-फाई, इंटरनेट, ट्रेन सूचना प्रदर्शन, गर्म व शीतल पेय के साथ खाना व नाश्ते का भी प्रबंध किया गया है। चेंज के साथ शौचालय की भी सुविधा है। समाचार पत्र और पत्रिकाएं, कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटोस्टेट और फैक्स की भी सुविधा यहां यात्रियों को मिलेगी। एक्जीक्यूटिव लाउंज में एक घंटे के लिए प्रवेश शुल्क 150 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त घंटे के लिए 99 रुपये वसूला जाएगा। जहां सातों दिन चौबीस घंटे बैठने की आरामदायक सुविधाएं होंगी। स्वच्छ प्रसाधनों का प्रबंध इसमें किया गया है। जहां यात्री स्नान भी कर सकेंगे। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग यह सुविधा है। शाकाहारी और मांसाहारी खाना के लिए 250 से 385 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। थकान मिटाने के लिए मसाज चेयर की सुविधा इस लाउंज में दी गई है। 600 रुपये खर्च करने पर दो घंटे रुकने के साथ सभी सुविधा यात्री ले सकेंगे। इस स्टेशन पर पहला एग्जीक्यूटिव लाउंज 2016 को प्लेटफार्म नंबर-16 पर खोला गया था।