हिमाचल प्रदेश। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 हजार ऑक्सीजन युक्त बिस्तर तैयार कर लिए हैं। इनमें एक हजार 80 आईसीयू बिस्तर शामिल हैं। कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन लगाने और उतारने के लिए 14 सौ स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। ये पीडियाट्रिक्स वार्ड में सेवाएं देंगे। केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को कोरोना तीसरी लहर को लेकर अलर्ट किया गया है। इसको लेकर सरकार लगातार उपायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वर्चुअल बैठकें कर रही है। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह भी लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के मुताबिक हिमाचल में हर तरह के वैरियंट आ रहे हैं। 96 डेल्टा वैरियंट, बी-1 के 3, डेल्टा प्लस- 1, साउट वैरियंट- 1 आदि शामिल हैं। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश में सरकार को बंदिशों में ढील न देने की बात कही गई है। साथ ही अक्तूबर व नवंबर में तीसरी लहर संभावित है। इसको लेकर तैयारियां रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हिमाचल में कोरोना वैरियंट का ज्यादा असर नहीं है। हिमाचल में 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन लग गई है। संभावित तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। तीसरी लहर के चलते विभाग 60 हजार मरीज आने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।