झारखंड। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेपीएससी संयुक्त सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 22, 23 और 24 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इसमें से 22 और 23 अक्तूबर को परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में होगी। वहीं 24 अक्तूबर को डिस्क्रिप्टिव मोड में आयोजित की जाएगी। 23 व 24 अक्तूबर को परीक्षा दो पालियों में और 22 अक्तूबर को दोपहर की पाली में होगी। वस्तुनिष्ठ परीक्षा (ऑब्जेक्टिव) की अवधि 2 घंटे की होगी और वर्णनात्मक परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव) की अवधि 3 घंटे की की होगी। जेपीएससी सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड अक्तूबर में जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जा सकते हैं।