जल्द जारी होगी नीट परीक्षा की उत्तर कुंजी
शिक्षा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2021 की उत्तर कुंजी इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। इसमें करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बता दें कि एनटीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी की जाती है। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और इसी के साथ उत्तर कुंजी में किसी भी संदेह के मामले इसे चुनौती देने का मौका दिया जाएगा। जो परीक्षा में उपस्थित होने वाले कई छात्रों के लिए अहम बात है। नीट अंतरिम आंसर की के बाद परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी होगी। इस कुंजी के आधार पर ही परीक्षा के अंतिम परिणाम की गणना की जाएगी।