पर्यटकों को लुभाएगा देखो मेरी दिल्ली एप…

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर देश का पहला मोबाइल एप ‘देखो मेरी दिल्ली’ लांच किया। इस एप पर दिल्ली के पर्यटन से संबंधित सारी जानकारी मिल सकेगी। दिल्ली सचिवालय के सभागर में दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा विकसित एप लांच करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां पर्यटन से संबंधित एप बनाया गया है। इसकी मदद से आसपास स्थित ऐतिहासिक और मनोरंजन स्थलों की जानकारी ली जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने से दिल्ली की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने सभी से एप डाउनलोड करने की अपील करते कहा कि इसमें आपको इतनी चीजें मिलेंगी, जिन्हें आप दिल्ली में रह कर भी अभी तक नहीं देख पाए होंगे। एप को और अच्छा बनाने के लिए सुझाव दें, ताकि दिल्ली के अंदर हर पर्यटक का अनुभव और बेहतर हो सके। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे लिए यह सिर्फ एक एप नहीं है, बल्कि निमंत्रण है कि आइए और हमारी दिल्ली को देखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *