केदारनाथ हेली सेवा के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग
उत्तराखंड। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा से तीर्थ यात्रा पर आने वालों में टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला है। पहले ही दिन 540 यात्रियों के लिए 147 टिकट बिक गए। एक अक्तूबर से हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी। सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू करने के बाद हेली सेवाएं शुरू करने की पहल की है। इसके तहत मंगलवार से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई। पहले ही दिन हेली सर्विस वेबसाइट पर काफी लोगों ने जानकारी हासिल की। 540 यात्रियों के लिए 147 टिकट खरीदे गए। यूकाडा की सीईओ स्वाति भदौरिया ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से शुरू होने जा रही है। इनमें गुप्तकाशी से केदारनाथ की यात्रा सबसे ज्यादा महंगी है। गुप्तकाशी से केदारनाथ का आने-जाने का टिकट 7750 रुपये और केवल एक ओर का टिकट 3875 रुपये का है। फाटा से केदारनाथ तक आने-जाने का किराया 4720 रुपये और एक तरफ का किराया 2360 रुपये है। जबकि सिरसी से केदारनाथ का दोनों ओर का किराया 4680 रुपये और एक ओर का किराया 2340 रुपये रखा गया है।