देशभर के अनुसंधानकर्ता आईआईटी दिल्ली के प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे रिसर्च

नई दिल्ली। देशभर के अनुसंधानकर्ता अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की अत्याधुनिक केंद्रीय अनुसंधान सुविधा (सीआरएफ) में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। संस्थान ने इस उद्देश्य के लिए मंगलवार को एक मंच की शुरुआत की है। इसका मुख्य परिसर हरियाणा के सोनीपत में बनेगा। आईआईटी दिल्ली के निदेशक, प्रो. वी रामगोपाल राव ने कहा कि आईआईटी दिल्ली ने सीआरएफ में अनेक अत्याधुनिक सुविधाओं को स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास 50 से अधिक विभिन्न सुविधाएं हैं जो सीआरएफ के स्वामित्व वाली हैं या उसके द्वारा अपनाई गयी हैं। ये उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं। अगले दो साल में इनकी संख्या दोगुनी हो सकती है। कोई भी सीआरएफ की सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *