अमृत महोत्सव के जश्न में डूबेगा जम्मू-कश्मीर…

जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 23 से 25 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर के प्रस्तावित दौरे के दौरान प्रदेश आजादी के अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित समारोह के सप्ताहिक जश्न में डूबेगा। प्रदेश सरकार ने 23 से 29 अक्टूबर तक प्रदेश में बड़े स्तर पर सांस्कृतिक व अन्य रंगारंग कार्यक्रम करवाने की तैयारी कर ली है। आजादी के अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित समारोह के सरकारी कैलेंडर के अनुसार 23 अक्तूबर को जम्मू में सभी पार्कों व विरासती इमारतों में दीपमाला की जाएगी। इसके अलावा जनरल जोरावर सिंह सभागार में सांस्कृतिक महोत्सव के अलावा सतवारी से कला केंद्र तक सांस्कृतिक रैली निकाली जाएगी। रघुनाथ बाजार में भजन संध्या और अमर महल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं कश्मीर में 23 अक्टूबर को एसकेआईसीसी में सूफी महोत्सव का आयोजन होगा। डल झील में हाउस बोट सांस्कृतिक महोत्सव होगा। शाम को डल झील के किनारे राष्ट्रीय स्तर के कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे। डल, नागीन और झेलम झीलों में हाउस बोट व शिकारों को सजाया जाएगा और दीपमाला होगी। 24 अक्टूबर को जम्मू में हिमालयन बाइक रैली निकाली जाएगी, करवाचौथ पर्व समारोह का आयोजन अखनूर के जिया पोता घाटा पर होगा और संध्या आरती भी होगी। 25 अक्तूबर को पर्यटन विभाग की तरफ से रियासी के भ्रमण का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन कटड़ा स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन होगा। सुकराला माता, कोल कंडोली माता, चीची माता और महामाया में माता का जागरण आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *