सनराइजर्स हैदराबाद से होगा मुंबई इंडियंस का सामना

नई दिल्‍ली। आईपीएल 2021 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले तक मुंबई प्लेऑफ की रेस में बना हुआ था। हालांकि, कोलकाता के 86 रन की बड़ी जीत हासिल करते ही मुंबई अब किस्मत के सहारे है। हैदराबाद के खिलाफ उन्हें एक असंभव जीत हासिल करनी होगी। यह सब भी टॉस पर निर्भर होगा। अगर मुंबई के कप्तान रोहित टॉस जीतते हैं और पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें हैदराबाद पर 170 से ज्यादा रन से जीत दर्ज करनी होगी। इसका मतलब ये हुआ कि अगर मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन का स्कोर खड़ा करती है तो उसे सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन के अंदर आउट करना होगा, जो शायद मुश्किल है। इसके बाद ही रोहित की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकेगी। अगर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन टॉस जीतते हैं और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं तो मुंबई की उम्मीद वहीं खत्म हो जाएगी। रोहित को उम्मीद करनी होगी कि विलियमसन उनकी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दें। केकेआर की टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता का नेट रनरेट (+0.587) भी अच्छा हो गया है। वहीं, मुंबई के 12 अंक हैं और नेट रन रेट नेगेटिव (-0.048) है। लक्ष्य का पीछा करने मुंबई की टीम उतरेगी तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के नेट रन रेट की बराबरी नहीं कर पाएगी, चाहे वो जीत 10 विकेट या कम से कम ओवर में ही लक्ष्य हासिल करने की ही क्यों न हो। रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 17 बार आमने सामने हुए हैं। इनमें नौ बार मुंबई ने जबकि आठ बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। हालांकि, यहां मुंबई के लिए सिर्फ जीत दर्ज करना ही काफी नहीं होगा। मगर याद रहे कि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *