प्लेऑफ से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने लिखा भावुक संदेश

स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर हो गई है। प्लेऑफ से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा है कि ये 14 मुकाबले मुंबई इंडियंस की शान को कम नहीं होने देंगे, जो मुंबई ने पिछले कुछ वर्षों में हासिल किया है। रोहित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव और सीख से भरा रहा। मगर ये 14 मुकाबले पिछले 2-3 सीजन में हासिल किए गए गौरव को कम नहीं करेंगे। हर खिलाड़ी जो ब्लू और गोल्ड जर्सी में है, उसने गर्व के साथ खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। यही हमें वह टीम बनाती है जो हम हैं। दरअसल मुंबई को आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को 171 रनों के विशाल अंतर से हराना था, जो हो न सका। हालांकि टीम ने सनराइजर्स पर 42 रनों से जीत हासिल की लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाइ करने में नाकाम रही। आखिरी मैच जीतकर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अगर उस मैच की बात करें तो, ईशान किशन (84) और सूर्यकुमार यादव (82) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई ने हैदराबाद के सामने 236 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी और मैच हार गई। आईपीएल के 14वें सीजन में मुंबई ने 14 में सात मुकाबले जीते जबकि सात मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। अंकतालिका में रोहित की अगुवाई वाली टीम 14 अंकों के साथ पांचवें स्थाव पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *