सोलर प्लांट लगाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये…

नई दिल्‍ली। कोयले की कमी ने पूरी दुनिया में बिजली संकट पैदा कर दिया है। दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में भी भारी पॉवर कट हो रहा है, तो ग्रामीण इलाकों में 16-18 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है। इस संकट में भी यदि आप अपने घर पर 24 घंटे बिजली चाहते हैं, तो आपको सौर ऊर्जा का विकल्प आजमाना चाहिए। 25 हजार रुपये से 56 हजार रुपये का एक छोटा सौर ऊर्जा प्लांट न केवल आपके घर की बिजली की जरूरत पूरी कर सकता है, बल्कि इससे पैदा अतिरिक्त बिजली (6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से) बेचकर आप अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते हैं। प्रदूषण रहित ग्रीन एनर्जी होने के कारण पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा का विकल्प तेजी से आजमाया जा रहा है। चीन के बाद भारत सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है। सौर ऊर्जा विशेषज्ञ राजीव जेटली ने बताया कि दो किलोवाट का इन्वर्टर घर पर 10-12 घंटे का बिजली बैकअप उपलब्ध कराता है। इस क्षमता के सोलर एनर्जी प्लांट को लगाने के लिए आज की तारीख़ में अधिकतम 80 हजार रुपये की लागत आती है। राज्य सरकारें इस पर 30 फीसदी तक की छूट देती हैं। इस प्रकार यह लागत 24 हजार रुपये कम होकर केवल 56 हजार रुपये के लगभग रह जाती है। देश के ज्यादातर परिवार एकल हैं। परिवार के छोटा होने और बिजली की आवश्यकता कम होने पर केवल एक किलोवाट का प्लांट लगाया जा सकता है। इसकी लागत 25-28 हजार रुपये तक रह जाती है। एक किलोवाट का प्लांट लगाने के लिए लगभग 120 स्क्वायर फीट और दो किलो वाट के प्लांट के लिए 240 स्क्वायर फीट की खुली छत होना इसके लिए अनिवार्य है। इस एक प्लांट से माता-पिता और दो बच्चों के एक परिवार के लिए तीन-चार लाइट, दो पंखे और एक टीवी को 10-12 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है। दिन के समय सौर ऊर्जा से बनती हुई बिजली सीधे उपयोग की जाती है। दिन के समय इनवेर्टर में जमा की गई बिजली को रात के समय उपयोग किया जा सकता है। यह पूरी रात के लिए पर्याप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *