बीसीसीआई ने लॉन्च किया भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी-20 विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी। यह जर्सी मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से थोड़ा अलग है। इस बार टी-20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात संघ और ओमान में किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत 17 अक्‍टूबर से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि आने समय में टीम इंडिया के लिए नई जर्सी लॉन्च की जाएगा। टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को जो जर्सी मिली है, वह थोड़ी सी अलग है। अभी तक टीम इंडिया जो जर्सी पहनती थी, वह गहने नीले रंग की थी। इस जर्सी का भी रंग नीला है, लेकिन इसकी डिजाइन अलग है। जर्सी के बीच में हल्के नीले रंग की पट्टी लगाई गई है। भारतीय टीम की पिछली जर्सी पर तिरंगा बना हुआ था, लेकिन नई जर्सी में उसे हटा दिया गया है और कंधे पर किसी तरह की डिजाइन नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की नई जर्सी को सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसके साथ ही बीसीसीआई की किट प्रयोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉन्च किया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो फोटो शेयर की है, उसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। आईसीसी टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को ग्रुप बी में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्‍टूबर को खेलेगी। वहीं 31 अक्‍टूबर को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। भारत अपने दोनों शुरूआती मैच दुबई में खेलेगा। इसके बाद 3 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में होगा। फिर 5 और 8 नवंबर को भारतीय टीम अपने मैच खेलेगी। यह दोनों मुकाबले क्वालीफाई करने वाली टीमों के खिलाफ होंगे, जो दुबई में खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *