जम्मू का पहला वर्टिकल गार्डन बनकर हुआ तैयार
जम्मू-कश्मीर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत जम्मू का पहला वर्टिकल गार्डन बनकर तैयार है। इसमें कई किस्मों के पौधे और आधुनिक फव्वारे लगाए गए हैं। गार्डन रंगबिरंगी रोशनी से डूबा रहेगा। डोगरा चौक से लेकर केसी मोड़ चौक तक इसका निर्माण किया गया है, जिससे शहर की खूबसूरती को चार चांद लगेंगे। केंद्रीय शहरी एवं आवास विकास मंत्री हरदीप सिंह बुधवार शाम सात बजे इसका उद्घाटन करेंगे। गार्डन की विशेष तौर पर सजावट की गई है, जो शहरवासियों का मन मोह लेगी। 2020 में गार्डन का काम शुरू किया गया था। हालांकि कोविड पाबंदियों के कारण कामकाज बंद रहा। लेकिन अब इसका निर्माण कर दिया गया है। गार्डन में कई किस्मों के पौधे लगाए गए हैं, जो प्रदूष्रण को नियंत्रित करने सहित शहर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे। गार्डन में रंगबिरंगी रोशनी वाले फव्वारे स्थापित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसको बनाया गया है। डोगरा चौक से केसी मोड़ चौक तक बने फ्लाईओवर के नीचे यह गार्डन तैयार किया गया है। यहां हमेशा गंदगी पसरी रहती थी। लेकिन अब इसी जगह पर गार्डन तैयार कर शहर की खूबसूरती बढ़ाने का प्रयास किया गया है। नगर निगम आयुक्त अवनी लवासा ने बताया कि गार्डन तैयार है।