जम्मू-कश्मीर बनेगा सरप्लस बिजली वाला प्रदेश: ऊर्जा मंत्री

जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में पनबिजली परियोजनाओं का दौरा कर उत्पादन और नए प्रोजेक्ट के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर सरप्लस बिजली वाला प्रदेश बन जाएगा। जनपहुंच कार्यक्रम के तहत पहुंचे सिंह ने दुलहस्ती के साथ ही नए बिजली परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से जिले में 2554 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा। उन्होंने 390 मेगावाट दुलहस्ती डैम का भी डूल पहुंचकर निरीक्षण किया। कहा कि केंद्र सरकार ने जिले में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह जिला पनबिजली उत्पादन का हब बनेगा जिसे जनता आने वाले दिनों में महसूस करेगी। उन्होंने अरजी में 1000 मेगावाट पक्कलडुल प्रोजेक्ट का दौरा कर पावर हाउस कंट्रोल ब्लॉक के कंक्रीट कार्य का शुभारंभ किया। अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए तय समय में कार्यों को पूरा करने को कहा ताकि उत्पादन समय पर शुरू हो सके। उन्होंने आसपास के इलाकों में क्षेत्र विकास योजना के कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही हिदायत दी कि इन कार्यों को समय पर पूरा किया जाना चाहिए ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके। दुलहस्ती पावर स्टेशन पहुंचने पर महाप्रबंधक (प्रभारी) निर्मल सिंह, दुलहस्ती पावर स्टेशन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *