बीएसएनएल के ग्राहकों को चार माह तक मिलेगा मुफ्त इंटरनेट

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड का मुकाबला हमेशा से निजी टेलीकॉम कंपनियों के साथ रहा है। मुकाबले के लिए BSNL समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर पेश करती है। अब कंपनी ने एक और बड़ा एलान किया है, जिसके तहत BSNL के ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में इंटरनेट मिलेगा। कंपनी के नए ऑफर के तहत भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन के ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और बीएसएनएल ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई पर भी लागू होगा, हालांकि इसके लिए एक शर्त भी है और यह है कि ग्राहकों को एक साथ 36 महीने के बिल का पेमेंट करना होगा, उसके बाद ही 4 महीने के लिए फ्री में इंटरनेट मिलेगा। आसान शब्दों में कहें तो 36 महीने का बिल पेमेंट करने पर 40 महीने तक इंटरनेट मिलेाग। इसके अलावा यदि कोई ग्राहक 24 महीने के लिए एक साथ पेमेंट कर रहा है तो उसे तीन महीने के लिए BSNL की ओर से फ्री इंटरनेट मिलेगा। वहीं 12 महीने का पेमेंट एक साथ करने पर एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट मिलेगा। इस ऑफर का फायदा ग्राहक टॉल फ्री नंबर 1800003451500 पर फोन करके या फिर नजदीकी स्टोर पर जाकर उठा सकते हैं। बीएसएनएल ने हाल ही में अपने मुफ्त 4जी सिम ऑफर की अवधि को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है। कंपनी ने यह ऑफर कुछ समय पहले ही शुरू किया था और अब यह उन सभी यूजर्स के लिए है जो 100 रुपये से अधिक का पहला रिचार्ज करवाते हैं। फिलहाल बीएसएनएल, मुफ्त सिम की पेशकश केरल सर्किल में कर रही है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अन्य सर्किल में भी विस्तारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *