नई दिल्ली। आर्थिक सुधारों के साथ सोने की बढ़ती मांग के कारण पहली छमाही में आयात चार गुना ज्यादा रहा। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अप्रैल-सितंबर 2021 में कुल 24 अरब डॉलर का सोना आयात रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह 6.8 अरब डॉलर था। मंत्रालय के अनुसार सितंबर में भी सोने का कुल आयात 5.11 अरब डॉलर रहा। पिछले साल सितंबर में 60.1 करोड़ डॉलर का आयात हुआ था। हालांकि चांदी की मांग में सुस्ती जारी है और चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही में इसका आयात 15.5 फीसदी गिरकर 61.93 करोड़ डॉलर रहा। सोने आयात में आई तेजी से देश का चालू खाता घाटा भी बढ़कर 22.6 अरब डॉलर पहुंच गया, जो एक साल पहले 2.96 अरब डॉलर था। भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है, जो सालाना 800-900 टन सोने का आयात करता है। पहली छमाही में रत्न एवं आभूषण का कुल निर्यात भी दोगुने से ज्यादा बढ़कर 19.3 अरब डॉलर पहुंच गया है।