नई दिल्ली। भारत को अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग से पनडुब्बी रोधी 11वां पी-8आई गश्ती विमान मिल गया है। अधिकारियों ने बताया कि ये गश्ती विमान भारतीय नौसेना के बेड़े का अभिन्न हिस्सा हैं और 2013 में इन्हें बेड़े में शामिल करने के बाद से अब तक ये 30,000 उड़ान घंटे पूरे कर चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने 2009 में आठ पी-8आई विमान का करार किया था। 2016 में चार अतिरिक्त विमानों की खरीद का करार किया गया। बोइंग भारतीय नौसेना के पी-8आई बेड़े के पायलटों को प्रशिक्षण, स्पेयर पार्ट, फील्ड सेवा आदि में मदद करती है। पी-8आई में अतुलनीय समुद्री सैन्य परीक्षण और पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमता के अलावा इन्हें आपदा और मानवीय मिशनों में भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। नौसेना को इसी साल जुलाई में 10वां विमान मिला था।