पेट्रोल और सीएनजी पंपों पर तैनात विभागीय टीम को फिलिंग के दौरान दिखाना होगा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
नई दिल्ली। सर्दियों में प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए परिवहन विभाग ने सभी वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) की अनिवार्यता को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी पेट्रोल और सीएनजी पंपों पर तैनात विभागीय टीम को फिलिंग के दौरान प्रमाण पत्र दिखाना होगा। बगैर प्रमाण पत्र सड़कों पर उतरने वाले वाहनों पर सख्ती:- अगर किसी वाहन मालिक के पास प्रमाण पत्र नहीं है और इसकी जांच से इंकार करता है या भागने की कोशिश करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा कि बगैर प्रमाण पत्र सड़कों पर उतरने वाले वाहनों पर सख्ती के लिए प्रवर्तन टीमें तैनात की गई हैं। वाहन मालिकों से परिवहन विभाग ने आग्रह किया:- सभी पंजीकृत वाहन मालिकों से परिवहन विभाग ने आग्रह किया है कि फ्यूल स्टेशन पर ईंधन भरवाने के दौरान वैध पीयूसी प्रमाण पत्र दिखाएं। इसकी जांच के लिए परिवहन विभाग की करीब 50 टीमें पंपों पर तैनात की जाएंगी। अगर वाहन मालिकों के पास वैध प्रमाण पत्र नहीं है तो इसे हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिन वाहन मालिकों के पास प्रमाण पत्र नहीं हैं उन्हें दंडित करने के बजाय इसे हासिल करने के लिए कहा जाएगा।