बंगलूरू में गल्फ इस्लामिक इनवेस्टमेंट कंपनी खोलेगी अपना दफ्तर
कर्नाटक। संयुक्त अरब अमीरात की अग्रणी और शरिया का पालन करने वाली वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी गल्फ इस्लामिक इनवेस्टमेंट अगले तीन साल में भारत में 3500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी बंगलूरू में अपना दफ्तर खोलेगी। कर्नाटक सरकार ने सोमवार को बताया कि कंपनी की कर्नाटक में निवेश में रूचि है। राज्य के भारी व मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी व सूचना व प्रसारण मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने बताया कि जीआईआई ने दुबई एक्सपो 2020 में कर्नाटक पैवेलियन में शिरकत करते हुए निवेश की मंशा जताई। निरानी के बंगलूरू दफ्तर ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। जीआईआई की दो अरब डॉलर की संपत्ति है। निरानी ने कहा कि इस कंपनी के भारत में निवेश के निर्णय से भारत व यूएई के बीच निवेश व कारोबारी रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक निवेश के लिए सबसे उपयुक्त है। राज्य की नीतियां कारोबार व निवेश के अनुकूल है। हम कारोबारी सुगमता भी लगातार बढ़ा रहे हैं। जीआईआई की बंगलूरू में मौजूदगी से निवेश, व्यापार व रोजगार सृजन में इजाफा होगा। यूएई की कंपनी अगले तीन साल में 50 करोड़ डॉलर (3,500 करोड़ रुपये) भारत में निवेश करेगी। कंपनी उन भारतीय स्टॉर्ट अप्स के साथ गठबंधन की इच्छुक है, जो मध्य पूर्व के देशों में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं। जीआईआई के सह संस्थापक साझेदार व सह सीईओ मोहम्मद अलहसन व पंकज गुप्ता ने साझा बयान में कहा कि हमें भारत की प्रौद्योगिकी राजधानी बंगलूरू में कार्यालय खोलने की घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है।