मेंटरिंग प्रोग्राम पूरा होने पर छात्राओं को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी बधाई
नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छह महीने का मेंटरिंग प्रोग्राम पूर्ण होने पर छात्राओं को बधाई दी है। उन्होने कहा है कि इस मॉडल से दिल्ली के गरीब छात्रों को उच्च कोटी की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है। इससे छात्रों की गुणवत्ता में सुधार आएगा और उन्हें अपना रोजगार विकसित करने या नौकरी खोजने में मदद मिलेगी। यह दिल्ली को एक बेहतर आय वाला क्षेत्र बनाने में भी मदद करेगा। 250 इंजीनियरिंग की छात्राओं के द्वारा दिल्ली के स्कूलों की एक हजार छात्राओं को छह महीने का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सीसोदिया ने मंगलवार को कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद स्टेम विषयों के बारे में छात्राओं की जानकारी 39 प्रतिशत से बढ़कर 99 प्रतिशत हुई है। यही इस कार्यक्रम की सफलता है कि यहां बेहद निम्न आय वर्ग के घरों से आने वाले प्रतिभाशाली छात्र भी अपने भविष्य के सर्वोत्तम सपने बुन सकते हैं और उन्हें प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अन्य प्रतिभाशाली छात्रों से भी आह्वान किया कि वे दिल्ली सरकार के मेंटर कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के निचले तबके के छात्रों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। इससे इन बच्चों का भविष्य भी बेहतर हो सकेगा तो छात्रों को भी जनसंपर्क का अनुभव प्राप्त होगा।