दिल्ली वाले साथ दें तो 15 से 20 फीसदी प्रदूषण हो सकता है कम: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि यदि राजधानी के लोग सरकार का साथ दें और नियमों का पालन करें तो राजधानी के प्रदूषण में 15 से 20 फीसदी तक की कमी की जा सकती है। इसके लिए लोगों को लाल बत्ती पर अपने वाहनों के इंजन बंद करने के साथ-साथ कूड़ा-करकट जलाने से बचने, सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने निजी वाहन का उपयोग न कर सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने और अपने आसपास हरित पौधे लगाने की आवश्यकता है। गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण के विरुद्ध लड़ाई केवल सरकार का काम नहीं है। जनता के साथ के बिना ऐसा कोई भी प्रयास कभी सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता में इसी तरह सहयोग की भावना बनी रहे तो प्रदूषण के साथ-साथ किसी भी लड़ाई को जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के विरुद्ध अभियान भी लोगों की भागीदारी से ही सफल होगा।