त्योहारी सीजन में टीवीएस की यह लोकप्रिय बाइक नए रंगों में हुई लॉन्च

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल Radeon को दो नए रंगों में लॉन्च करने का एलान किया है। कंपनी ने दो नए डुअल-टोन कलर स्कीम विकल्प पेश किए हैं। जिसमें रेड और ब्लैक ऑप्शन के साथ-साथ ब्लू और ब्लैक का विकल्प भी मिलता है। नए पेंट स्कीम के अलावा, इस कम्यूटर मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। कैसे है नया लुक:- नई पेश की गई दोनों पेंट स्कीम में एक डुअल-टोन फ्यूल टैंक और एक बॉडी-कलर्ड हेडलैंप असेंबली मिलती है। साथ ही, साइड बॉडी पैनल पर ड्यूल-टोन इफेक्ट दिया गया है जिसमें ‘Radeon’ डिकल भी मिलता है। दोनों विकल्पों के साथ फ्रंट मडगार्ड काले रंग में पेश किया गया है। जबकि इंजन कवर को सुनहरा रंग मिलता है। नीचे की ओर, दोनों कलर ऑप्शन में अलॉय व्हील्स काले रंग में पेश किए गए हैं। फीचर्स:- बाइक के लुक में बदलाव के अलावा, बाइक के अन्य डिटेल्स पहले जैसे ही हैं। Radeon की कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें LED DRL, USB चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक शामिल हैं। इंजन और माइलेज:- बीएस-6 मानक वाले TVS Radeon में 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 7,350 rpm पर 8.08 PS का पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 4-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है। यह बाइक 79.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। नई कीमत:- जहां तक कीमत की बात है तो TVS Radeon के नए डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। ड्रम वैरिएंट (DT) की कीमत 68,982 है। जबकि डिस्क (DT) के लिए आपको 71,982 रुपये चुकाने होंगे। दोनों मॉडल 900 रुपये तक महंगे हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *