लाल किले में बनेगा आजाद हिंद सरकार के शहीदों का स्मारक
नई दिल्ली। लाल किला परिसर में आजाद हिंद सरकार के शहीदों की याद में स्तंभ की स्थापना की जाएगी। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आजाद हिंद सरकार की 78वीं वर्षगांठ पर लाल किला में आयोजित समारोह में यह बातें कही। इस दौरान आईएनए के 26 हजार सैनिकों को स्मारक बनाकर सम्मान देने की मांग की गई। मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि लाल किला परिसर में ही शहीदों को सम्मान देने के लिए स्तंभ स्थापित किया जाएगा। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस बड़े नेता और आदर्श व्यक्ति थे। आगे भी आजाद हिंद सरकार को याद किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजिंदर पाल त्यागी ने कहा कि मौजूदा दौर में कश्मीर में पनप रहे हालात चिंताजनक हैं। सेना के जवान कम उम्र में ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं। यदि इन सैनिकों को भत्ते देकर कश्मीर में ही बसा दिया जाए तो हालात सुधर सकते हैं। मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि नेताजी ने अपने शहीदों की याद में सिंगापुर में एक स्मारक बनवाया था, जिसे अंग्रेजों ने तोप से उड़ा दिया था। बाद में 1968 में भारतीयों ने मिलकर उस स्तंभ का दोबारा निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत शुरू से ही नेताजी से खफा थी।