गृहमंत्री अमित शाह की रैली आज, देंगे कई संदेश

जम्मू-कश्मीर। अनुच्छेद 370 हटने के दो साल बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर जम्मू में आज गृह मंत्री अमित शाह की रैली से कई संदेश देने की तैयारी है। नए जम्मू-कश्मीर की तस्वीर पेश करने के साथ अमित शाह देश-दुनिया को 370 का सच भी बताएंगे। जम्मू-कश्मीर के विकास और शांति में बाधा उत्पन्न करने के लिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर पड़ोसी मुल्क को कड़ा संदेश देंगे। विशेष दर्जे की समाप्ति पर हो हल्ला मचा रहे विपक्षी दलों पर भी वह निशाना साध सकते हैं। रैली के जरिये गृहमंत्री विकास से नाता जोड़ते हुए युवाओं, महिलाओं, शरणार्थियों, किसानों, वाल्मीकि समाज समेत तमाम तबके को यह विश्वास दिलाने की कोशिश होगी कि मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर कायम है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर आए अमित शाह का पूरा जोर अनुच्छेद 370 हटाने के फायदे-नुकसान की गणित लोगों को समझाने पर हो सकता है। वह यह बताने की कोशिश करेंगे कि इस अनुच्छेद की वजह से जम्मू-कश्मीर पिछड़ा रह गया और देश के साथ कदम नहीं मिला सका। कैसे प्रभावशाली लोग और अलगाववादी लोग जेबें भरते रहे। कैसे अलगाववादियों ने युवाओं को बेवकूफ बनाते हुए उन्हें पत्थरबाजी व देशविरोधी गतिविधियों की आग में झोंक दिया और अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते रहे। अपने बच्चों को बंदूक नहीं थमाई और मासूमों के हाथ खून से रंग दिए। अलगाववादियों व नेताओं की वजह से बेरोजगारी बढ़ती रही। विकास कार्य ठप रहे। दशकों तक विकास परियोजनाएं लटकी पड़ी रहीं। वह सिक्के का दूसरा पहलु भी दिखाने की कोशिश करेंगे कि 370 हटने के बाद दो सालों में कितना विकास हुआ है। युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुले हैं। कई परियोजनाएं शुरू हो गई हैं। महिलाओं को उनका हक मिलने लगा है। पंचायतों को उनके अधिकार मिल गए हैं। घाटी में शांति है। पत्थरबाजी थम गई है। अलगाववादी सुर गायब हो गए हैं। तिरंगा अब शान से हर ओर लहराने लगा है। अब युवाओं को अपना उज्ज्वल भविष्य सामने दिख रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान भी निशाने पर रहेगा। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान और सीमा पार बैठे आकाओं को चेतावनी देकर वे लोगों में राष्ट्रवाद का जोश भरने की कोशिश करेंगे। बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों के लिए बंकर निर्माण, आरक्षण की बात कर वे भाजपा को सच्चा हितैषी बताने की कोशिश कर सकते हैं। इसी बहाने वे विपक्षी दलों पर भी निशाना साधेंगे। यह बताने की कोशिश करेंगे कि पिछली सरकारों ने उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, पर असली चिंता मोदी सरकार ने की। राजनीतिक विश्लेषक प्रो. हरिओम कहते हैं कि अमित शाह के पहले दौरे के कई मायने हो सकते हैं। जम्मू से वे पूरी दुनिया को 370 हटने के नफा-नुकसान के बारे में संदेश देने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान का सच भी दुनिया के सामने रखकर उसे बेनकाब करने का प्रयास कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *