मोटरसाइकिल अभियान टोर्नेडोज को सेना ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जम्मू-कश्मीर। सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर से सेना सेवा कोर (एएससी) की मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया गया। 11 सवारों वाला यह दल देश भर में 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इस रैली का समापन 11 नवंबर को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर होगा। इस रैली को टोर्नेडोज का नाम दिया गया है। पीआरओ ने बताया कि इस रैली को चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) लेफ्टिनेंट जनरल एस हरिमोहन अय्यर ने सोमवार को मुख्यालय से हरी झंडी दिखाई। मेजर शिवम सिंह के नेतृत्व में यह दल देश के विभिन्न इलाकों का दौरा करेगा। इसमें मुख्य तौर पर श्रीनगर, कारगिल, लेह, खारदुंग ला, सियाचिन बेस कैंप, पांग, शिमला, चंडीगढ़ रहेंगे। इसके बाद 11 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर इस अभियान का समापन होगा। बेहद चुनौतीपूर्ण अभियान के दौरान सभी लोग 2,500 किमी की दूरी तय करेंगे। पीआरओ ने बताया कि यह अभियान सेना के साहस और गौरव का प्रतीक है। दल में शामिल सदस्य रेजांग ला सहित उत्तरी सीमा पर विभिन्न युद्ध स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। उन्होंने बताया कि एएससी 8 दिसंबर को अपना 261वां कोर दिवस मनाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य चुनौतीपूर्ण अभियान चलाकर कोर के समृद्ध इतिहास को याद करना है।