टीबीआरएल की तकनीक और धमाकेदार प्रयोग को देखकर गदगद हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

हरियाणा। टर्मिनल बैलेस्टिक रिसर्च लैब (टीबीआरएल) चंडीगढ़ द्वारा विकसित की गई तकनीकों और उनके धमाकेदार प्रयोगों से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गदगद नजर आए। धमाकों का जिक्र कर देशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि टीबीआरएल में आकर मेरी तो दिवाली मन गई। ऐसी दिवाली टीबीआरएल में हर माह मननी चाहिए, ताकि नई-नई तकनीक और नए प्रयोग होते रहें। इन्हीं प्रयोगों से देश की रक्षा को और मजबूती मिल सकेगी। रामगढ़ स्थित लैब परिसर में पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री ने करीब एक घंटे तक पूरे परिसर का मुआयना किया। उन्होंने संस्थान द्वारा ईजाद की गई तकनीकों को देखा और बारीकी से समझा। आयुध से लेकर मिसाइल, बारूद, ग्रेनेड तक के बारे में तकनीकी जानकारी हासिल की। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने रक्षा मंत्री के सामने ही कुछ प्रयोग करके दिखाए, जिसमें तेज धमाके हुए। सफल प्रयोग के बाद रक्षा मंत्री ने लैब की टीम की पीठ थपथपाई। मंथन सभागार में संस्थान के करीब 500 वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज वह यहां पर आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि मैंने खुद संस्थान की तकनीकों को अपनी आंखों के सामने देखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *