कृषि भूमि का लैंड यूज बदलना होगा सस्ता…

उत्तराखंड। उत्तराखंड में कृषि भूमि से अकृषि भूमि में भू-परिवर्तन की दरें काफी कम होने जा रही हैं। बृहस्पतिवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री बंशीधर भगत ने बैठक के दौरान यह निर्णय लिया। विधानसभा स्थित सभा कक्ष में मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में आवास विभाग में कृषि भूमि से अकृषि भूमि परिवर्तन दर की अधिकता को देखते हुए इसे कम करने का निर्णय लिया गया है। पहले यह दर लगभग 200 प्रतिशत थी, जिसे अब तीन स्लैब पांच प्रतिशत, दस प्रतिशत और 15 प्रतिशत के तहत किया जाएगा। बैठक में स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। अमृत योजना की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति में संतोष व्यक्त किया गया। 151 योजना के लिए भारत सरकार से 553 करोड़ की रकम प्राप्त हुई है। इसकेे सापेक्ष 81 योजना का कार्य पूरा किया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी मंत्री ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मद में 89 करोड़ की मांग की गई थी, जिसके सापेक्ष 112 करोड़ प्राप्त हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 91 नगर पंचायत में से कुल 88 नगर निकाय में काम शुरू कर दिया गया है। बैठक में सचिव, शैलेश बगोली, अपर सचिव विनोद सुमन, अपर सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय, वीसी एमडीडीए बृजेश संत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *