नौकरी-व्यापार में सफलता दिलाता है फेंगशुई का ये आसान और छोटा उपाय…
वास्तु। फेंगशुई चीन की धार्मिक किताब ‘टायो’ पर आधारित ज्ञान है। इसमें इस बात का विचार किया है कि किस तरह से ऊर्जा का प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक होता है और प्राकृतिक शक्तियां किस प्रकार जीवन पर व्यापक प्रभाव डालती हैं। फेंगशुई आइटम नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने में कारगर होते हैं। इन्हें घर-ऑफिस में लगाने से अनेक फायदे हैं। अगर आप नौकरी-कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं, तो फेंगशुई की एक बेहतरीन टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। फेंगशुई में क्रिस्टल बॉल एक बेहद कारगर आइटम होता है। ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। क्रिस्टल बॉल को ऑफिस और घर में शुभता के लिए लगाया जाता है। यदि आप अपने ऑफिस, व्यापार स्थल पर क्रिस्टल बॉल को लगाते हैं तो आपको अपने कार्य-व्यापार और नौकरी में सफलता मिलेगी। व्यापार में लाभ पाने के लिए क्रिस्टल बॉल लगानी चाहिए।वहीं अगर आपके घर में बच्चे हैं और उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो क्रिस्टल बॉल को उनके अध्ययन कक्ष में लगा सकते हैं। इससे बच्चे का पढ़ाई में मन लगेगा। शयन कक्ष में क्रिस्टल बॉल को लगाने से वैवाहिक जीवन मधुर होता है। यदि जीवनसाथी से अक्सर झगड़े की स्थिति बनी रहती है, तो ऐसे जातकों को अपने कमरे में क्रिस्टल बॉल जरूर लगानी चाहिए। घर की बालकनी में क्रिस्टल बॉल इस तरह से लगानी चाहिए कि उसके ऊपर सूर्य की रोशनी पड़ती रहे। इससे आपके घर का क्लेश दूर होता है। घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। यदि घर में सूरज की किरणें नहीं आती हैं तो क्रिस्टल बॉल को कुछ देर धूप में रखने के बाद लगाएं।हालांकि जब भी आप अपने कार्यस्थल या घर पर क्रिस्टल को लगाएं तो कुछ विशेष चीजों का ध्यान जरूर रखें। सबसे पहले कुछ दिनों तक क्रिस्टल बॉल को नमक के पानी डुबों कर रखें। इसके बाद उसे पानी से बाहर निकालकर साफ कर लें और सूर्य की रोशनी में रखें। इससे शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।