धर्मशाला में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करेंगे पीएम मोदी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में पहली बार 12 से 16 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला पहुंचें। किसी कारणवश उनका आना न हुआ, तो वह वर्चुअली इस महोत्सव से जुड़ेंगे। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि पहली बार प्रदेश में मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश भर के 5500 प्रतिभागी भाग लेंगे। इन्हें ठहराने के लिए करीब 200 सरकारी होटलों और गेस्ट हाउस को हायर किया गया है। प्रतिभागियों एवं प्रबंधकों को लाने व ले जाने के लिए 80 टैक्सियों को किराये पर लिया जाएगा। महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये देश की संपन्न सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत डल लेक, योल, धर्मशाला कॉलेज, सेक्रेड हार्ट स्कूल और टीएमसी टांडा के ऑडिटॉरियम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शुभारंभ और समापन का कार्यक्रम एचपीसीए मैदान धर्मशाला और सिंथेटिक ट्रैक पर किया जाएगा।