इनक्यूबेशन सेंटर का उप-मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
नई दिल्ली। दिल्ली के अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर में दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को विशेष रुप से उद्यमिता सीखने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इससे छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद केवल नौकरी खोजने वाले अभ्यर्थी बनने की बजाय उद्यमी बन सकेंगे और अपने जैसे अन्य युवाओं को नौकरी देने वाले नियोक्ता बन सकेंगे। इनक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन अवसर पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उद्यमिता केवल छात्रों के ही सीखने की चीज नहीं है। इसे सभी नागरिकों को सीखना चाहिए। इससे रोजगार के अवसर बेहतर करने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही किसी भी क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह भारत देश सबका है और सबको प्रयास कर इसके विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इसके लिए उद्यमिता कोर्स सीखना बेहद कारगर साबित हो सकता है।