अफगानिस्तान को 66 रनों से भारत ने हराया

स्पोर्ट्स। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हरा दिया। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान 144 रन बना पाया। शुरुआती दो मैचों में खराब शुरुआत के बाद भारत ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और भारत की ओपनिंग जोड़ी ने 140 रन जोड़े। इस टूर्नामेंट में यह पहला मौका है, जब कोई टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाई है। इससे पहले अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 190 रन बनाए थे। यहां हम बता रहे हैं कि किन वजहों से भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *