उत्तराखंड। धनतेरस के बाद अब दीपावली की खरीदारी के लिए देवभूमि उत्तराखंड के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। घर सजाने को लेकर लोगों ने सजावटी चीजों की खरीदारी की और मिठाइयां भी खरीदीं। बाजार में लक्ष्मी-पूजन, रुई बत्ती, धूपबत्ती, खील बतासे आदि सामान की ठेलियों से लेकर स्टॉल तक सजे रहे। यहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ तक बाजार ग्राहकों से गुलजार दिखे। लोगों ने छोटी दीपावली के लिए जमकर खरीदारी की। छोटी दीपावली पर मिट्टी के दीपक, शुभ लाभ से लेकर सभी सामान बिका। इसके अलावा लोगों ने दीपावली पर कपड़े भी खरीदे। ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न शोरूम पर नई-नई स्कीम निकाली गई थी। किसी ने एक निश्चित रुपये की खरीदारी करने पर बेडशीट मुफ्त दी थी तो किसी ने चीनी और प्याज मुफ्त दिया। इसके अलावा एक आइटम के साथ एक और दो आइटम के साथ तीन अन्य आइटम मुफ्त दिए गए। ऐसे में लोगों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा घर के सजावटी सामान की भी धूम रही। लोगों ने घरों को सजाने के लिए विभिन्न आइटम खरीदे। खास बात यह रही कि इस बार बाजार में अधिकतर सामान स्वदेशी ही था। यह सामान पटना, मुरादाबाद और दिल्ली आदि जगह बनकर तैयार हो रहा है। इन आइटमों को ग्राहकों ने ज्यादा पसंद किया।बाजार में धीरे-धीरे मिठाइयों की जगह ड्राईफूड और अन्य सामानों ने ले ली है। इन आइटमों को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा सोहन पापड़ी और पिस्ता मिठाई की सबसे ज्यादा डिमांड है। वहीं सर्दियां शुरू होने पर बाजार में गज्जक और रेवड़ी की भरमार है। इन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।