Netflix ने एक साथ लॉन्च किए पांच मोबाइल गेम…
नई दिल्ली। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक साथ पांच मोबाइल गेम लॉन्च किए हैं। Netflix पिछले एक साल गेमिंग को लेकर टेस्टिंग कर रहा था और इसी साल जुलाई में कंपनी ने आधिकारिक एलान किया था। अब पूरी दुनिया में Netflix के यूजर्स पांच मोबाइल गेम खेल सकते हैं। Netflix के पहले पांच मोबाइल गेम के नाम Stranger Things: 1984 (BonusXP), Stranger Things 3: The Game (BonusXP), Shooting Hoops (Frosty Pop), Card Blast (Amuzo & Rogue Games), और Teeter Up (Frosty Pop) हैं। नेटफ्लिक्स की गेमिंग सर्विस फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। Netflix के एप में आपको एक नया टैब दिखेगा जो कि गेमिंग का होगा। उस टैब पर क्लिक करने के बाद आपको गेम दिख जाएंगे। एंड्रॉयड टैबलेट में भी गेम को खेला जा सकता है, हालांकि आईओएस यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह गेम जल्द ही आईओएस के लिए भी आने वाला है। कंपनी ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है। गेम के लिए ग्राहकों से अलग से पैसे नहीं लिए जाएंगे। नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन में ही गेमिंग सर्विस मिलेगी। Netflix ने कहा है कि गेमिंग के दौरान किसी भी यूजर को कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने अपनी गेमिंग सर्विस के साथ भाषा का पूरा ख्याल रखा है। ऐसे मे आप हिंदी, बांग्ला, पंजाबी और मराठी जैसी भाषाओं में भी गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। यदि आप किसी भाषा का चयन नहीं करते हैं तो गेम की डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी रहेगी। नेटफ्लिक्स पर कुछ गेम ऑफलाइन भी खेले जा सकते हैं, हालांकि किड्स प्रोफाइल के लिए Netflix की गेमिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। गेमिंग से बच्चों को दूर रखने के लिए आप सिक्योरिटी पिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गेमिंग के लिए नेटफ्लिक्स ने BonusXP, Los Gatos जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने हाल ही में वीडियो गेम क्रिएटर्स नाइट स्कूल स्टूडियो को खरीदा है।