कर्नाटक में हटा नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक। कर्नाटक सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए यहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक आज से नाइट कर्फ्यू हट जाएगा। बता दें कि यहां पर रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। नए आदेश के साथ ही सरकार ने सभी कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत रेस कोर्स में घोड़ों की दौड़ को भी इजाजत मिल गई है। इसके साथ ही इस दौड़ में भाग लेने वाले वाले रेसिंग संरक्षकों की संख्या स्थल की बैठने की क्षमता के अनुसार सख्ती से होगी और केवल पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को ही ऐसे परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि कि कर्नाटक में गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार,पिछले 24 घंटों के दौरान 261 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं।