नई दिल्ली। मांग बढ़ने के साथ ही सोने की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन भी तेजी जारी है, पीली धातु दो महीने के उच्च स्तर के करीब पहुंच गई है, जबकि चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।सकारात्मक वैश्विक संकेतों को देखते हुए आज भारत में सोने की कीमत मजबूत रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा भाव 0.33 फीसदी बढ़कर 48,132 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। दिवाली के बाद लगातार तीन दिनों से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। चांदी का वायदा भाव सोमवार को 0.77 फीसदी बढ़कर 64,825 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। भारत में शुक्रवार को सोना 0.8 फीसदी चढ़ा था जबकि चांदी 0.3 फीसदी चढ़ा था। वैश्विक बाजारों में आज सोना दो महीने के उच्च स्तर के करीब था, जो शुक्रवार की मजबूत बढ़त को बढ़ाता है।