नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर) का टेस्ट राइड लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। तमिलनाडु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन-निर्माता इस साल 15 अगस्त को लॉन्च होने के बाद पहली बार अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड की पेशकश शुरू करेगा। हालांकि इसमें एक शर्त है। ओला ने उन सभी शहरों को शामिल नहीं किया है जहां उसके ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू की गई थी। ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान जारी कर कहा है कि 10 नवंबर, 2021 से चुनिंदा शहरों में टेस्ट राइड शुरू हो रही है और अगले कुछ हफ्तों में इसे पूरे भारत में शुरू किया जाएगा। नजदीकी ओला टेस्ट राइड कैंप ढूंढें और अपने स्लॉट अभी बुक करें। ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी कहा कि एस1 या एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए अंतिम भुगतान की तारीख आज से शुरू हो रही है। और जिन्होंने पहले अपनी बुकिंग कर ली है उन लोगों को सूचित किया जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक अभी सिर्फ चार शहरों में एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेस्ट राइड की शुरुआत करेगी। यह शहर हैं दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरु। ओला इलेक्ट्रिक सिर्फ उन लोगों को टेस्ट राइड की पेशकश कर रही है जिन्होंने ‘एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एडवांस पेमेंट किया है’।