टारगेट किलिंग की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार ने अपनाया सख्त रूख…

नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। केन्‍द्र सरकार ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पांच और कंपनियों को केंद्र शासित प्रदेश के लिए रवाना किया है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की ये कंपनियां एक सप्ताह में तैनाती संभाल लेंगीं। सोमवार को प्रदेश के पुराने श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके मे आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद यहां तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया है। इस घटना से एक दिन पहले ही श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकिवादियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। सीआरपीएफ ने इसे लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई नागरिकों की हत्याओं को देखते हुए बल की पांच अतिरिक्त कंपनियों को यहां भेजा जा रहा है। एक सप्ताह में इनकी तैनाती हो जाएगी। सीआरपीएफ ने यह भी बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इस साल अब तक कुल 112 आतंकी मार गिराए गए हैं और 135 को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *