नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली करीब डेढ़ साल से बंद अपने परिसर को 29 नवंबर से खोलने जा रहा है। आईआईटी कैंपस सामान्य तरीके से खोलने की शुरूआत बीटेक पहले साल के छात्रों से होगी। ऐसे ही अन्य आईआईटी भी बीटेक छात्रों के लिए कैंपस खोलने जा रहे हैं। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव के मुताबिक टीकाकरण के चलते कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। इसी के चलते अब बीटेक छात्रों के लिए कैंपस खोला जा रहा है। आईआईटी में दाखिला प्रक्रिया नवंबर के आखिरी हफ्ते में पूरी हो रही है। आगामी 3 जनवरी से बीटेक दूसरे, तीसरे व चौथे वर्ष के छात्रों के लिए भी कैंपस खोल दिया जाएगा। दरअसल उन्हें दूसरे सेमेस्टर में कैंपस आने का मौका मिल रहा है। क्योंकि उनका सेमेस्टर अगस्त में शुरू हो गया था। परीक्षा ऑफलाइन मोड से ही आयोजित की जाएगी। पीएचडी व जरूरतमंद छात्रों के लिए आईआईटी ने लॉकडाउन में भी अपने दरवाजे बंद नहीं किये थे। ऐसे छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर कैंपस में रहने की व्यवस्था की गई थी, ताकि उनका शोधकार्य और पढ़ाई प्रभावित न हो। गौरतलब है कि 15 मार्च, 2020 को कैंपस बंद किए जाने की घोषणा की गई थी।